भागलपुर: नगर निगम के पर्यावरण समिति के अध्यक्ष के नाते महापौर को ज्ञापन दिया गया है। आगामी श्रावण महीने में कावरियागण को अलीगंज के रास्ते जाना होगा क्योंकि भोलानाथ पुल निर्माणाधीन होने के कारण रास्ता बंद है।
अलीगंज में अवैध बूचड़खानों की समस्या गंभीर है। नालियां खून से भरी रहती हैं और बारिश होने पर सारा अवशेष सड़क पर आ जाता है। क्या हम इतने कमजोर हैं कि कावरियागण को नंगे पांव खून पर चलने को मजबूर करेंगे? क्या महादेव को ऐसा जल अर्पण करना उचित रहेगा?
हमारा दायित्व है कि हम उनका रास्ता सुगम बनाएं जो फूलों से भरा हो, खून से नहीं। हमारा प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द बूचड़खाने बंद करवाएं और हमें आंदोलन करने पर मजबूर न करें।