पूरे शहर में या अली या हुसैन की सदा गूंजती रही
भागलपुर: मोहर्रम की दसवीं पर कोतवाली इलाके से निकाला गया ताजिया आकर्षण का केंद्र बना रहा। कोतवाली इमामबाड़ा से पैकर 2:35 मिनट पर ताजिया लेकर शाहजंगी के लिए रवाना हुए। काजीबलीचक मार्ग और तातारपुर चौक पर पैकरों का हुजूम देखा गया। इस दौरान या अली या हुसैन की सदा गूंजती रही।
जुलूस में हजारों की संख्या में पैकर और आम लोग शामिल हुए। ताजिया जुलूस तातारपुर चौक, मुस्लिम हाई स्कूल होते हुए रेलवे समपार से गुजरकर शाहजंगी कर्बला मैदान गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की मौजूदगी रही ताकि विधि व्यवस्था सुचारू रूप से कायम रहे।
जिला और पुलिस प्रशासन ने जुलूस की निगरानी ड्रोन और शहर में लगे CCTV कैमरों से भी की। सिटी डीएसपी ने बताया कि ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया और सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं।
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक प्रो. फारूक अली ने बताया कि आज रात करीब 9 बजे से विभिन्न मोहल्लों से अखाड़ा निकाला जाएगा और देर रात तक शाहजंगी में पहलाम संपन्न होगा।