गोपालपुर – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई रंजीत कुमार ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत सभी लंबित कार्यों को हर हाल में 30 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया गया है.
बताते चलें कि पैतालीस लाख रुपए की लागत से सीएम कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के दर्जनों नारियों में ग्रामीणों के घरों में नल के द्वारा शुद्ध जल पहुँचाने का काम विभिन्न ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है.
ग्रामीणों द्वारा करवाये जा रहे घटिया कार्यों की शिकायत पर उन्होंने कुछ जगहों की जाँच कर ततकाल कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया गया है.