नवगछिया। बुधवार को नवगछिया वार्ड 23 में सांप से बचाव के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बीएसएफ के जवान दिलीप कुमार ने सांपों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दिलीप कुमार ने बताया कि सर्प का इस पृथ्वी पर रहना पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए सर्प को मारना नहीं चाहिए बल्कि इससे बचाव के लिए अपने घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए। घरों की सफाई फिनाइल से करनी चाहिए।
बारिश के मौसम में सांप के घर में घुसने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उन लोगों को अधिक सतर्क रहना चाहिए जिनका घर ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल, नदी, नाले, तालाब, खेत आदि के आसपास होता है। इस जागरूकता अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा और अनुज चौरसिया ने सहयोग किया।