नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के मनरेगा भवन में कृषि कार्यालय द्वारा किसान चौपाल लगाया गया.किसान चौपाल में किसान को कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार पवन यादव, मृत्युंजय कुमार, दिलीप साह, बैद्यनाथ दास,कमलकिशोर कुमार ने किसानों को कृषि बिल में संशोधन की आवश्यकता क्यों पड़ी इसके बारे में बताया.और कहा कि दस दिसंबर तक राजेश इंटरप्राइजेज में रवि फसल के लिए बीज का वितरण हो रहा है.
किसान यहां रवि बीज प्राप्त कर सकता हैं प्रखंड में गेहूं एवं मक्का का ज्यादा उपज करने वाले किसानों को कृषि विभाग सम्मानित भी करेगा. कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 50% अनुदान पर जिंक भी मिल रहा है किसान इसका लाभ ले सकते हैं.अगला चौपाल रविवार को जयपुर चुहर पुब पंचायत के बलाहा पंचायत भवन में किसान चौपाल लगेगा.