5
(2)

नवगछिया का शिवशक्ति योगपीठ इन दिनों संतों के आगमन से और भी पवित्र होता जा रहा है . यहां के पीठाधीश्वर रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज पिछले सात दिनों से यहां लगातार आ रहे हैं . शनिवार सुबह को सैकड़ों लोगों ने भगवान शिव का महारूद्राभिषक व चंडी पाठ किया . श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य महाराज ने सबों को आशीर्वाद दिया . इससे पहले शुक्रवार को स्वामी अनन्ताचार्य महाराज वहां श्रद्धालुओं को नैतिक शिक्षा दी . कहा कि ईश्वर की प्राप्ति के लिए गुरु और संतों की शरण में जाएं .

उन्होंने कहा कि आप लोग धन्य हैं, जो स्वामी आगमानंद जैसे संत का साथ आपको मिलता रहता है. विश्व के समस्त तोताद्रिमठ के परमाधिपति श्रीमज्जदगुरु रामानुजाचार्य श्रीवानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति अनन्तश्री संपन्न श्री मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी श्री तोताद्रि स्वामी जी यहां आए थे . इनके साथ भी स्वामी अनंताचार्य और स्वामी आगमानंद थे. रामानुज जीयर स्वामी श्री तोताद्रि जी महाराज की पूजा स्वामी अनंताचार्य और स्वामी आगमानंद ने की. रामानुज जीयर स्वामी श्री तोताद्रि जी के चरण पादुका को दोनों संतों ने अपने सिर पर रखा.

स्वामी आगमानंद ने काफी भावुक होकर कहा- हमारे गुरुदेव ने हम पर बड़ी कृपा की है, जो इस दास को अपना सानिध्य दिया. योगपीठ में पांच सौ ज्यादा लोग तीनों संतों के दर्शन करने पहुंचे. एक साथ तीनों संतों का सानिध्य पाकर सभी धन्य हो गए. सभी ने चरण पादुका का पूजन किया और दर्शन किया. स्वामी आगमानंद ने कहा कि आज योगपीठ धन्य हो गया. ऐसे संतों के यहां चरण पड़े हैं जिनके दर्शन मात्र से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

कार्यक्रम में डा. मत्युंजय सिंह गंगा, प्रभात कुमार सिंह, वेदांति शंभू नाथ शास्त्री, कुंदन बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह, स्वामी शिव प्रेमानंद भाई जी, स्वामी मानवानंद, पंडित प्रेम शंकर भारती, दिलीप शास्त्री, सुमित कुमार भगत, आदि वहां मौजूद थे। माधवानंद ठाकुर, बलवीर सिंह बग्घा, सुबोध दा पूरे कार्यक्रम के दौरान गुरु को समर्पित भजन गाते रहे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: