नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के गनौल गंगा घाट पर विगत रविवार की संध्या गंगा नदी पार करने के दौरान डूबे व्यक्ति का शव सोमवार की सुबह करीब आठ बजे लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर आपदा मित्र एवं गोताखोरों के सहयोग से नारायणपुर गंगा जहाज घाट से बरामद किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपदा मित्र नाव पर सवार हो बैरिकेडिंग के पास घूम रहे थे तभी घाट पर मौजूद लोगों ने बहते हुए शव को देखकर शोर मचाया। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक नारायणपुर निवासी बालदेव यादव उम्र 75 वर्ष बताया गया। मृतक रविवार की संध्या गनौल गंगा घाट से तैरकर दियारा से गनौल गांव आ रहे थे।
तभी गंगा नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। रोते चिल्लाते परिजन जहाज घाट पहुंचे। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।