नवगछिया: सोमवार को अंचल कार्यालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के सदस्यों ने गरीबों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचलाधिकारी (सीओ) को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रमुख मांगें शामिल थीं।
प्रदर्शनकारियों ने हर गरीब भूमिहीन व्यक्ति को पांच डिसमिल जमीन देने, गलत बिजली बिलों और स्मार्ट मीटर के जरिए उत्पीड़न को रोकने, प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर लागू करने, नए राशन कार्ड को पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर बनाने और सुधारने, तथा शौचालय योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ देने की मांग की।
प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे और उनके समर्थन में कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा भी मौजूद थे। संजीव कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए मौके पर ही नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन और अंचलाधिकारी से बातचीत की। दोनों अधिकारियों ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।