

नवगछिया। अग्निशमन विभाग नवगछिया के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अग्नि सुरक्षा सह जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी एवं जगह-जगह फेनोपी लगाकर लोगों को आग से बचाव हेतु जानकारी दी गई।

इस जन जागरूकता अभियान में विधायल के सैकड़ों बच्चे एवं दर्जनो ग्रामीण शामिल हुए। जन जागरूकता पुलिस लाइन नवगछिया से निकलकर नवगछिया बाजार होते हुए मकंदपुर चौक का भ्रमण कर ok पुनः अग्निशामालय नवगछिया पहुंची।

इस जागरूकता अभियान में नवगछिया अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रधान अग्निक धीरज कुमार, अग्निक चालक रविरंजन कुमार, जयप्रकाश कुमार राम, धर्मेंद्र कुमार, मोहन कुमार, आफताब आलम, अग्निक़ सुरेंद्र पासवान, ध्रुव कुमार राय, विनय कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार, लालू कुमार, गृहरक्षक उमेश कुमार, पंकज ठाकुर, नंदकिशोर कुमार एवं जवाहर मंडल शामिल थे।
