नारायणपुर। नारायणपुर के मध्य विद्यालय आशाटोल में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में फल या अंडा देने के बजाय एक्सपायरी बिस्कुट देने का मामला प्रकाश में आया है। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई, तो वे इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। इस दौरान कई बच्चे बिस्कुट खा चुके थे।
प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा ने बताया कि वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और अभी छुट्टी पर हैं। शुक्रवार और शनिवार का प्रभार पंकज कुमार पिंकू के पास है। प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार पिंकू ने बताया कि बिस्कुट का पैक खरीदा गया था, जिसमें कुछ बिस्कुट जून और कुछ जुलाई इसी वर्ष की एक्सपायरी डेट के थे, जिसे भूलवश देखा नहीं जा सका।
ग्रामीणों का आरोप है कि फल या अंडा देने के बजाय बिस्कुट क्यों दिया गया, और क्या इस बदलाव के बारे में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी या विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में जानकारी दी गई थी।