नवगछिया। बिहपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा स्थित बड़ी भगवती स्थान में आगामी त्यौहार नागपंचमी में लगने वाले मेला को लेकर शनिवार को मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुंवर ने किया। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि नागपंचमी नौ अगस्त को है। सात अगस्त को 24 घंटे का अखंड रामधुन शुरू होगा। वहीं पाठा बलि व मुंडन संस्कार के लिए रसीद आठ अगस्त को अपराह्न चार बजे से कटेगा। जबकि फुलायस के लिए नौ अगस्त को सुबह पांच बजे से रसीद मंदिर प्रांगण में कटेगा। वहीं बताया गया कि नागपंचमी पर नौ अगस्त को यहां की पूजन, फुलायस, बलि व मुंडन संस्कार आदि चली आ रही परंपरा व्यवस्था के अनुरूप तय समयानुसार होगा।
उपाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, सचिव पवन चौधरी, उप सचिव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, उप सचिव राजेश कुमार समेत सदस्य जीवन चौधरी ने बताया कि उर्पयुक्त बिंदुओं के अलावा मेला आयोजन, रोशनी, साफ-सफाई व शांति व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। पूजनोत्सव एवं आयोजन को लेकर बिहपुर थाना में आवेदन दिया जाएगा। बैठक में मनोज कुंवर, बेदानंद चौधरी, कौशल ईश्वर, कारे मंडल, रामानंद मंडल, मुरारी, लक्ष्मण कुमार, बिट्टू चौधरी, अनुपम, गोपीकृष्ण झा, बबलू चौधरी व पुरूषोत्तम आदि समेत कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।