नवगछिया : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को तीन दिवसीय मेस प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम दीपप्रज्वलन से शुरू हुआ. प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि सर्वोच्च व्यवस्थित जीवन एवं उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रशिक्षण जरूरी है. विभिन्न जिलों से आये सीए प्रशिक्षक सुपौल के अनिल कुमार सिंह, पूर्णिया के राजीव रंजन और खगड़िया के विनय वर्मा ने बताया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यशैली में परिवर्तन लाना है. कार्य के प्रति सहजता, सजगता व समर्पण आवश्यक है.प्रशिक्षण का उद्देश्य अपने द्वारा विभिन्न दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना है. कार्यशाला में शारीरिक प्रशिक्षण, कौशल विकास, व्यावहारिक प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गयी. 34 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर और सभी आगन्तुक प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया.मौके पर उप प्राचार्य संजीव कुमार चौधरी, अजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
तीन दिवसीय मेस प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ||GS NEWS
नवगछिया भागलपुर August 4, 2024Tags: tin divasiya