नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में सीबीएसई के अंतर्गत शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ. नयी शिक्षा नीति अंतर्गत प्रत्येक सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल के प्रत्येक शिक्षक को 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य है. उद्धघाटन मुख्य प्रशिक्षक सत्यजीत सिंह, प्राचार्य सुतारा मेंहीं मिशन स्कूल कटिहार, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण का विषय नैतिकता और सत्यनिष्ठा था.
संचालन शिक्षक ब्रजेश ठाकुर ने किया. प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षण की आवश्यकता से अवगत कराया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से नैतिकता और सत्यनिष्ठा से संबंधित विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप कराये गये, जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भागीदारी की. प्रशिक्षक सत्यजीत सिंह ने संबंधित विषय पर विभिन्न प्रकार के संसाधनों का प्रयोग करके प्रशिक्षण दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य नवनीत सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षक की कार्यकुशलता में वृद्धि होती है.