एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में होगा नामांकन
नवगछिया : खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन हेतु बॉक्सिंग खेलों के खिलाड़ियों के चयन के लिए चयन ट्रायल भागलपुर के उच्च विद्यालय इसीपुर बाराहाट, पीरपैंती में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन भारतीय बॉक्सिंग संघ के यूथ अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और उच्च विद्यालय इसीपुर के प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। चयन ट्रायल में लगभग 155 बालक-बालिका बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा ट्रायल के सफल संचालन हेतु बिहार बॉक्सिंग संघ से फरमूद अंसारी, अमित कुमार, जय कुमार सोनी, शिवानी, राहुल कुमार, बिक्रम कुमार, प्रदीप कुमार, सुनिल कुमार, अखिल कुमार तथा जिला खेल कार्यालय से अमीर खान द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।
इसी योजना के अंतर्गत भागलपुर के रग्बी खेल विद्या का चयन ट्रायल सैनडिस कंपाउंड, भागलपुर में किया गया, जिसका उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार और जिला रग्बी संघ भागलपुर के सचिव कुणाल किशोर द्वारा किया गया। रग्बी ट्रायल में लगभग 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों कुणाल किशोर, श्वेता कुमारी, विक्रम कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, रोहित कुमार, मंजीत कुमार, गौरव कुमार, राजा कुमार, और सतीश चंद्र द्वारा किया गया। ट्रायल के आधार पर चयनकर्ता द्वारा खिलाड़ियों की वरीयता सूची बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को भेजी जाएगी।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण राज्य में एकलव्य केंद्रों की स्थापना कर इन खिलाड़ियों का नामांकन करेगा और उन्हें छात्रावास सुविधा, चिकित्सा, भोजन, योग्य प्रशिक्षक सुविधा, खेल किट्स, खेल उपकरण, कोचिंग सुविधा आदि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया।