


नवगछिया के महादेवपुर घाट से दो बाइक की चोरी हो गयी है. मधेपुरा जिला रतवारा थाना के चकनौती के आशीष कुमार ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. बताया कि बहन खगड़िया जिला के परवत्ता थाना के मजहिदा रंजू देवी की बाइक लेकर महादेवपुर घाट मेला आया था. बाइक मेला से चोरी हो गयी. सहरसा जिला बसनही थाना के भूपेंद्र यादव का पुत्र संजय यादव की बाइक चोरी हो गयी है. बाइक समधी सहरसा जिला पतरघट थाना घेघनपट्टी के उमाकांत यादव की लेकर आया था. बाइक महादेवपुर घाट से चोरी हो गयी. पुलिस दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

