नवगछिया। ललित नारायण मिश्रा बालिका इंटर स्कूल भ्रमरपुर में बुधवार को डीईओ राजकुमार शर्मा, डीपीओ (समग्र शिक्षा अभियान) डॉ. जमाल मुस्तफा और डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) नीतेश कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानाध्यापिका वीणा झा द्वारा बारहवीं वित्त आयोग से बनाए गए भवन, रैंप, प्रयोगशाला, साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि की अनियमितताओं की जांच की।
जांच के क्रम में पाया गया कि विद्यालय के तत्कालीन लिपिक राजीव रंजन चौधरी द्वारा प्रभार लेने के बावजूद विद्यालय को कोई भी अभिलेख हस्तगत नहीं कराया गया है। पदाधिकारियों ने कहा कि विद्यालय का पठन-पाठन बेहतर है। प्रयोगशाला और पुस्तकालय की स्थिति अच्छी है और विद्यालय का प्रबंधन भी बेहतर है।
प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. कुमार चंदन ने कहा कि यह पूर्व का मामला है जिसकी जांच पूर्व में भी की जा चुकी है। मौके पर मुरलीधर शर्मा, सोनिया रोज, गार्गी पाटिल, प्रवीण कुमार, मनीषा कुमारी, इंद्र नारायण मेहता, पवन कुमार शर्मा, कुमार गौरव सिंह, मुकेश कुमार, अंजार हसनैन आदि मौजूद थे।