गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में सैदपुर पंचायत स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन गुरुवार की दोपहर को कृषि विभाग व आत्मा बिहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
जिसमें किसानों को कृषि बिल 2020 ,कृषक हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह, कृषक उत्पाद संगठन, रबी फसलों में कीट प्रबंधन, मिट्टी जाँच आदि की जानकारी विस्तार से दी गई. किसानों को इस चौपाल में नई तकनीक की जानकारी के साथ उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया.
इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, कृषि समन्वयक अविनाश कुमार निराला, योगेश्वरी,रंजीत कुमार मंडल, शंभूनाथ कुँवर, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक क्यूरी कुमारी, अरुंधति चौधरी, आदित्य नारायण, लेखापाल राकेश कुमार ठाकुर व कार्यपालक सहायक रंजन कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.
किसान चौपाल में किसानों ने फसल जलाने की रिपोर्ट किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि इसकी जाँच समन्वयक से करवा कर इसमें सुधार करवा दिया जायेगा.