


नवगछिया के कोसी पार कदवा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला बिन टोली में कटाव फिर से शुरू हो गया है. कोसी नदी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है. कटाव निरोधी कार्य हो रहा था. वह भी बंद हो गया है. लोग भयभीत हैं. स्थानीय महेंद्र सिंह बताते हैं कि हमलोगों का घर कब पानी में विलीन हो जाएगा यह पता नहीं है. परमानंद सिंह बताते हैं कि सरकार की ओर से जो भी कटाव निरोधी कार्य हो रहा था वह सिर्फ खानापूर्ति रहा. लक्ष्मी मंडल बताते हैं के ऐसी स्थिति अगर रही तो हमलोगों के घर में पानी समा जाएगा.

