


नवगछिया। विगत चार अगस्त को वादिनी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि बीते 30 जुलाई को इनकी पुत्री अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली जो घर वापस नही लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गोला टोला कदवा निवासी सुधांशू कुमार पिता संजय राम ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया है। मामले को लेकर पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम मे 8 अगस्त को कांड की अपहृता को भटगामा से बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्ययालय में धारा 164 दप्रस के तहत बयान के पश्चात विधि संवत कार्यवाई जारी है।

