


नवगछिया : आईफोन छिनतई के एक घंटे बाद नवगछिया थाना की पुलिस ने बरामद किया. इस संबंध में नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुनिया निवासी मु. मुबारक ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी ने रंगदारी की मांग करते हुए आईफाेन छिन लिया. सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 एवं नवगछिया थाना गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर छिनतई हुआ आईफोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया. इस संबंध में नवगछिया थाना में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित भवानीपुर निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार किया.

