नवगछिया : नवगछिया के शहीद मुंशी शाह, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी, को 13 अगस्त को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मुंशी शाह का जन्म 21 सितंबर 1924 को साहू परबत्ता में हुआ था। उनके पिता परमेश्वर साह ने उनकी शिक्षा के लिए शहीद टोला, नवगछिया में घर बना लिया था।
11 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन के दौरान, मुंशी शाह को नवगछिया माल गोदाम के पास अंग्रेजों की गोली लगी। उन्हें तुरंत भागलपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, 13 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई। उनकी स्मृति में शहीद टोला, नवगछिया में अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय स्थापित किया गया है।
पुस्तकालय के मीडिया प्रभारी घनश्याम प्रसाद ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पुस्तकालय के ऊपरी तल पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसका उद्घाटन पुस्तकालय के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त बीडीओ आरपी राकेश के द्वारा किया गया था।
इस 13 अगस्त को शहीद मुंशी शाह की याद में पुस्तकालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनकी वीरता और देशभक्ति को स्मरण किया जाएगा।