


नवगछिया के नयाटोला टीचर्स कॉलोनी में हुआ शिव गुरु परिचर्या का आयोजन
नवगछिया : सावन के पावन माह के अवसर पर रविवार को नवगछिया टीचर्स कॉलोनी, नया टोला, वार्ड-27, नवगछिया के बजरंगवली मंदिर प्रांगण में शिव गुरु चर्चा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मंदिर के संस्थापक और जमीन दाता विनोद खण्डेलवाल और उनकी धर्मपत्नी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के बुजुर्गों और सभापति मंडल द्वारा विनोद खण्डेलवाल, उनकी धर्मपत्नी व मीडियाकर्मी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक भजन, कीर्तन और शिव गुरु की चर्चा का आयोजन हुआ। भजन-कीर्तन के दौरान कलाकारों ने अपने मधुर गीतों से समस्त उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। प्रमुख कलाकारों में पशुपति गुरुभाई (सलारपुर, परबत्ता, खगड़िया), अनिल गुरुभाई (नवटोलिया, कोलवारा, खगड़िया), अशोक गुरुभाई (गानौर, नारायणपुर, भागलपुर), राजेश गुरुभाई (बेगूसराय), चन्दन गुरुभाई (पचगछिया) और प्रीति व अनुष्का गुरुबहन का शामिल थे । कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी अशोक गुरुभाई ने निभाई। वहीं इस भव्य आयोजन में पूरे मोहल्ले का सक्रिय सहयोग रहा, जिसमें किशोर पासवान, गोपाल साह, इलू, धीरज कुमार, उमेश रजक, शंभू यादव,

दिलीप यादव, पंकज यादव, संजय यादव, श्रवण कुमार झा, जयनाथ यादव, अनिल अनल, सभापति मंडल, पंकज दिनकर, जयप्रकाश शर्मा, चंद्रशेखर मंडल, प्रदीप मंडल, बिनोद यादव, मदन रजक, शंकर मालाकार, उदय गुप्ता, सुनील यादव, महादेव मंडल, प्रवीण यादव, अरविंद कुमार आदि का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन से टीचर्स कॉलोनी, नया टोला के मुहल्लावासियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। वही भजन गायक चंदन कुमार व उनकी चंदन म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा एक से बढ़कर एक महादेव मां पार्वती मां दुर्गा सहित कई देवी देवताओं के भजन की प्रस्तुति हुई भजनों से श्रोता मंत्र मुक्त हो गए थे ।

