भागलपुर के एसएम कॉलेज घाट पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब दर्जनों महिलाओं और बच्चों को गंगा में स्नान के दौरान डूबने से बचाया गया। इस महत्वपूर्ण कार्य में आपदा मित्रों और गोताखोरों ने तत्परता दिखाई। बरारी घाट और बुढ़ानाथ घाट पर स्नान करते समय अचानक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया, जिससे स्थिति खतरनाक हो गई थी।
जगदीशपुर की अंचलाधिकारी स्मिता कुमारी के नेतृत्व में सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसएम कॉलेज घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट, और बुढ़ानाथ घाट पर एसडीआरएफ के संजीव कुमार के नेतृत्व में आपदा मित्र और गोताखोर 24 घंटे तैनात रहे।
इस बचाव अभियान में आपदा मित्र अमित कुमार, सनी महाल्दार, सनोज कुमार पासवान, गोरेलाल, मुनीलाल शाह, तुलसी यादव, आशीष रंजन, सुशील यादव, कुंदन कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद आबिद, अमरजीत कुमार, और मोहम्मद अल्ताफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि गंगा में स्नान करते समय सावधानी बरतें और बांस बैरिकेडिंग से हटकर ही स्नान करें।