नवगछिया। अंतरराष्ट्रीय और जिला स्तर के साथ-साथ स्कूली स्तर के बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के समक्ष इस मुद्दे को उठाया। खिलाड़ियों ने टीएमबीयू के कुलपति के नाम लिखे सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन की प्रतिलिपि विधायक को सौंप दी। विधायक ने इस मामले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अनुशंसा करने का आग्रह कुलपति से किया है ताकि खिलाड़ियों का भविष्य खराब न हो।
बाल बैडमिंटन खेल को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर करने के फैसले से खिलाड़ियों में गहरी निराशा और आक्रोश है। नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार की अगुवाई में खिलाड़ियों का एक शिष्टमंडल विधायक श्रीशैलेंद्र से मिला। इस शिष्टमंडल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित शर्मा, सुरज, घनश्याम, सन्नी, अमर, सैफ, अभिषेक, गुलशन, अमित, प्रणव, मुकुल, अनिकेत, और पुष्कर जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
खिलाड़ियों ने विधायक और कुलपति से मांग की है कि बाल बैडमिंटन को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर न किया जाए। उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, जिला, और स्कूली स्तर पर पदक जीते हैं। हालांकि, भागलपुर टीएमबीयू की उदासीनता के कारण खेल टूर्नामेंट में देरी हो रही है और खिलाड़ियों की संख्या में कमी आ रही है। बावजूद इसके, बाल बैडमिंटन खेल को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है।