नवगछिया : विषहरी पूजा को लेकर अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल सभागार में एसडीओ उत्तम कुमार की अध्यक्षता की गई . बैठक में मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी ,अनुमंडल दंडाधिकारी ,डीसीएलआर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भी उपस्थित रहे. बताया गया कि पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा . वही हर पूजा पंडाल में पुलिस बलों की तैनाती दंडाधिकारी के साथ की जाएगी . पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह जगह गश्ती भी की जाएगी .
बैठक में सभी सीओ ,बीडीओ ,थानाध्यक्ष को विसर्जन मार्ग सहित सभी घाटों का भौतिक स्थापन का निर्देश देते हुए कहा गया कि बाढ़ का समय है . पानी बढ़ने घटने का सिलसिला चलते रहते है . इसलिए विसर्जन घाट पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी . वही मेला के दौरान भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिस बल तैनात रहेगे . बैठक में मुकेश राणा, मो इरफान, मो मोउउद्दीन, अवधेश पासवान, अलख निरंजन पासवान, कपिलदेव मंडल, आजाद अंसारी, रामदेव मंडल ने भी अपनी अपनी बातों को रखा. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.