नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे बलमतर बांध पर जल संसाधन विभाग प्रशासनिक पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी की पहल से बांध का बचाव कार्य जारी है।गौर हो कि 2 साल पहले बांध मरम्मती का कार्य हुआ था।इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि से बांध के कटे स्थल से पानी का रिसाव शुरू हो गया था। प्रशासन व जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध पर बालू भरी बोरियों डालकर पानी को रोकने का कार्य जारी है।
विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी, प्रमुख प्रतिनिधि साकेत बिहारी अन्य ग्रामीणों के साथ बांध पहुंचकर मरमती कार्य को देखा। प्रमुख प्रतिनिधि साकेत बिहारी ने कहा कि अगर बांध के मरम्मत कार्य नहीं होता । जिस तरह पानी में बढ़ोतरी जारी था। अब तक पूरा प्रखंड मुख्यालय सहित कई पंचायत जलमग्न हो गया होता। गोपालपुर के अंचलाधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि लगातार बांध की सुरक्षा को लेकर नजर बनाए हुए हैं। चौकीदार भी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। वही जल संसाधन विभाग से मिले जानकारी के अनुसार गंगा की पानी में बुधवार को स्थिरता आई है।