नवगछिया : नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े ही शान से तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार , शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों के बीच निर्देशक श्री साहू ने झंडोतोलन कर सम्बोधन किया।
वही मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रम में गणेश वंदना, स्वागत गान के अलावा चक दे इंडिया, देश रंगीला रंगीला, ओ देश मेरे सहित दर्जनों गीतों पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह, दिवाकर चौधरी, अमित कुँवर, राम बहादुर कुमार, नवरत्न कुमार , आकाश कुमार, उत्तम कुमार ,अजीत कुमार सिंह , तन्नू श्री , रिंकी देवी, प्रिया देवी मौजूद रहे। मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह नें संबोधन कर सबों को वर्तमान समय में आजादी और शिक्षण कार्य के महत्व को बताया और समस्त देशवाशियों को 78वे आजादी के वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामनाए दी।