नवगछिया के सिंघिया मकन्दपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध रंग-बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किए गए। कक्षा आठवीं और नवीं के छात्रों ने शानदार परेड प्रस्तुत की, जिसके बाद चेयरपर्सन श्री हेमनारायण झा ने झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रगान और झंडा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधान सह प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बच्चों के साथ फीता काटकर की।
कार्यक्रम में नन्ही छात्राओं ने “रेन-रेन गो अवे” पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, 26/11 की मुंबई ब्लास्ट और अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमलों के दृश्य भी जीवंत रूप में प्रस्तुत किए गए। कक्षा आठवीं और नवीं की छात्राओं ने मां भवानी जैसे देशभक्ति गीतों से भक्तिभाव का प्रसार किया, जबकि कक्षा तृतीय के निखिल ने “संदेशे आते हैं” गीत पर डांस किया।
कक्षा आठ की स्नेहा ने कत्थक नृत्य से दर्शकों को आकर्षित किया, और कक्षा नवम् और अष्टम के छात्र-छात्राओं ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर बेहतरीन रोल प्ले किया। कक्षा अष्टम की आदर्श ने भाषण कला में पुरस्कार प्राप्त किया, और कक्षा षष्ठ की तान्या ने “जन मन” गीत गाकर पुरस्कार अर्जित किया।
सोशल मीडिया पर व्यंग्य लघु नाटक की प्रस्तुति कक्षा पंचम और षष्ठ के छात्रों द्वारा की गई। धन्यवाद ज्ञापन के दौरान विद्यालय के संरक्षक नीलेश कुमार झा ने शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने में सहायक हैं। कार्यक्रम के समापन पर, विद्यालय प्रधान ने पिछले 20 वर्षों से कम खर्च में बेहतरीन शिक्षा देने की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए भविष्य में भी इसी समर्पण को बनाए रखने की बात कही।