नवगछिया : आयुष चिकित्सक को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के विरोध में मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी ने एक दिवसीय धरना दिया.
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में धरना पर बैठे चिकित्सक डॉ अरुण कुमार डॉ विनय कुमार ने बताया कि पूरे भारत में सरकार के द्वारा आयुष चिकित्सक को सर्जरी का अधिकार दिया गया जबकि उन लोगों को अब तक बेहतर प्रशिक्षण नहीं दिया गया.
इसको लेकर हम एक दिवसीय धरना पर आए हुए हैं. चिकित्सक के धरना पर रहने के कारण अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सक अपने को ओपीडी सेवा से अलग रखा. जबकि आपातकालीन सेवा चालू थी.
चिकित्सकों ने कहा कि पहले आयुष चिकित्सकों को बेहतर सर्जरी का प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है. प्रशिक्षण के उपरांत उनको सर्जरी का अधिकार दिया जाय. अनुमंडल अस्पताल में धरना पर बैठे चिकित्सक ने कहा कि आज ओपीडी बंद रहा. लेकिन आपातकालीन सेवा में जो भी मरीज आए, प्रसूता आई उसका इलाज किया गया.