


नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में 78वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया गया व मौके पर सलामी दी गयी ।

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर 8:30 बजे एवं अनुमंडल कार्यालय में 9:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी डॉ० उत्तम कुमार नें झंडोतोलन किया मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश भी मंच पर उपस्थित थे । वही स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में नवगछिया पुलिस जिला के महिला एवं पुरुष सिपाही के अलावे एनसीसी व स्काउट गाइड के छात्र शामिल हुए परेड का निरीक्षण एसडीओ व एसडीपीओ ने किया ।

कार्यक्रम में मंच संचालन बरुण बाबुल कर रहे थे । वही राष्ट्रगान की नवगछिया के रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुति दी । वहीं इस समारोह में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव नवगछिया नगर के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थे गणमान्य उपस्थित थे । वहीं नवगछिया पुलिस लाइन में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने राष्ट्रध्वज फहराया । झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने पुलिस जिला वासियों व पुलिस कर्मियों को संबोधित भी किया एवं विगत वर्ष व माह में नवगछिया पुलिस को मिली उपलब्धि के बारे में भी चर्चा की ।

