मवेशी पालक सहित एक भैंस की घटनास्थल पर मौत
हाइवा सहित चालक फरार
नवगछिया। रँगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर चौक एनएच 31 पर शनिवार की रात करीब 10:30 बजे रँगरा चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने भैंस के झुंड को पीछे से रौंद दिया। हादसे में एक मवेशी पालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक भैंस भी चपेट में आकर मारी गई। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी रंजीत यादव पिता बबलू यादव के रूप में हुई वहीं प्रत्यक्षदर्शी मृतक के .
जीजा कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के बतिया रन्नुचक निवासी मवेशी पालक विकास यादव पिता वासुदेव यादव ने बताया कि हम लोग तीन मवेशी पालक अपनी 15 भैंसों को लेकर कटिहार जिला के बतिया रन्नूचक से पैदल गोसाईगांव नवगछिया आ रहे थे। रँगरा भवानीपुर शिव मंदिर चौक के समीप पहुंचे ही थे तभी पीछे से काफी तेज रफ्तार एक अनियंत्रित हाइवा ने भैंस के झुंड में हाइवा ने धक्का मार दिया। जिससे एक भैंस समेत मवेशी पालक रंजीत यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना के बाद उक्त हाइवा तेज रफ्तार में नवगछिया की ओर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही डायल 112 और रँगरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची औऱ जरूरी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल असप्ताल नवगछिया भेज दिया। अन्य भैंस को भी गहरी चोट लगी है। इधर घटना की जानकारी मृतक के घरवालो को मिलते ही घर मे रोने चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी। मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। दर्जनो ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। देर शाम स्थानीय गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया। इधर गोपालपुर थाना में अज्ञात हाइवा चालक पर केस दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी।