


नवगछिया योगा अकैडमी के तत्वावधान में योग खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक कोचिंग सेंटर नवगछिया में आरंभ हुआ. शिविर ताइक्वांडो सह योगा कोच एवंम योग प्रशिक्षक धर्मचंद भगत के देखरेख में आरंभ हुआ. कैंप में बच्चों को चक्रासन,हलासन, ताड़ासन,पश्चिमोत्तासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन सेतुबंधासन, धनुरासन एवम बच्चों को स्वस्थ रहने का तरीका आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के संचालक संजय कुमार सिंह, अमित कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

