भागलपुर: तीन दिनों तक चलने वाली बिषहरी पूजा का आज प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया। प्रतिमा विसर्जन की भव्य शोभायात्रा स्टेशन चौक से शुरू होकर खलीफाबाग चौक, दीप नगर चौक होते हुए विसर्जन घाट पर समाप्त हुई।
विसर्जन शोभायात्रा में युवकों ने पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया, जिससे शोभायात्रा की भव्यता और भी बढ़ गई। इस शोभायात्रा में प्रमुख रूप से परवत्ती की प्रतिमा, बड़ी खंजरपुर की प्रतिमा, और दीप नगर चौक की प्रतिमा के साथ सैकड़ों प्रतिमाएं कतारबद्ध होकर विसर्जन घाट की ओर बढ़ीं।
पूरे विसर्जन मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, ताकि शोभायात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।