


नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के ऊपर गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मुकेश लाइन होटल संचालक नरेश मंडल के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में परबत्ता थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर लिया है। विधायक के ऊपर जदयू नेता नरेश मंडल ने 50 हजार रंगदारी मांगने के साथ-साथ जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में परबत्ता थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि डीआईयू टीम मामले की जांच कर रही है। नरेश मंडल के मोबाइल एवं विधायक के मोबाइल का भी जांच किया जा रहा है, जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।

