भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने तटबंध ध्वस्त होने की घटना को लेकर सरकार से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की गलतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सांसद मंडल ने आरोप लगाया कि तटबंध के निर्माण और मरम्मत में अधिकारियों द्वारा रुपए की बर्बादी की गई है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
अजय मंडल ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले में सरकार से तत्काल जांच कराने की अपील की है ताकि जिम्मेदारों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।