भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर बिंद टोली रिंग बांध ध्वस्त होने के बाद जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दर्जन भर टीमों को राहत और बचाव कार्यों में लगा दिया है।
बाढ़ग्रस्त गांवों को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है, वहीं बांध पर बसे लोगों को जल्द से जल्द क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने आज रात तक बांध को पूरी तरह खाली करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एसडीआरएफ की बोट से प्रभावित क्षेत्रों और बांध की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बांध पर पुनर्स्थापना कार्य तेजी से कराने का निर्देश भी दिया है।
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बांध पर अवैध रूप से बसे लोगों को पहले से जमीन मुहैया कराई गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने जबरन बांध का अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने कहा कि हम कुछ लोगों के लिए लाखों लोगों को परेशानी में नहीं डाल सकते हैं। जहाँ कटाव हुआ है, वहाँ निरंतर पुनर्स्थापना का कार्य जारी है।