


नवगछिया। विगत 12 मई को वादिनी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिग अपने घर से कॉलेज गई थी जो लौटकर घर नही आई। खोजबीन के पश्चात पता चला कि गोपालपुर के अजमाबाद निवासी राजा कुमार पिता महानंद राय ने इनकी पुत्री को शादी की नीयत से भगा ले गया है। पुलिस ने कांड दर्ज कर मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 20 अगस्त को कांड की अपहृता एवं विधि विरुद्ध बालक राजा कुमार पिता महानंद राय दिल्ली से विरुद्ध किया गया। वही बरामद अपहृता का चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 दप्रस के तहत बयान के पश्चात विधि सम्वत कार्यवाई की जा रही है।

