एनडीआरफ/ एसडीआरएफ की 12 टीमें लगी हुई है राहत कार्य में
नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के बिंद टोली अवस्थित तटबंध के स्पर संख्या- 7 और 8 के बीच होने वाले कटाव की मरम्मति बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बाढ़ संघर्षात्मक टीम द्वारा तेजी से कराई जा रही है। एक ओर के तटबंध को मरम्मति कर सुरक्षित किया जा चुका है। दूसरी ओर के तटबंध की मरम्मति भी युद्ध स्तर पर जारी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरफ और एसडीआरएफ की 12 टीमें बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में लगातार लगी हुई है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आने-जाने के लिए 9 बड़ी नाव चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त लोगों को अपना सामान लाने ले जाने के लिए अनेक छोटी नाव उपलब्ध कराई गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आवासन के लिए दो सिविर बनाया गया है जहां भोजन, पेय जल के साथ-साथ चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस व मोबाइल चिकित्सा दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके अतिरिक्त एक स्थल पर सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है। इस तरह कुल तीन स्थलों पर सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं जहां 1000 लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित स्थलों के मवेशियों की देखभाल के लिए पशु चिकित्सकों को लगाया गया है साथ ही मवेशियों के लिए पर्याप्त पशु चारा की भी व्यवस्था की गई है। चलंत पशु चिकित्सा दल लगातार बाईक से भ्रमण कर पशुओं को देख रही है।जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवगछिया श्री पूरण कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया श्री उत्तम कुमार राहत शिविर एवं कटाव स्थल के आसपास मौजूद रहकर लगातार बढ़ राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ तटबंध मरम्मती कार्य का निगरानी एवं अनुश्रवण कर रहे हैं।