नवगछिया: इस्माइलपुर प्रखंड के बिंद टोली स्थित तटबंध के स्पर संख्या-7 और 8 के बीच कटाव के कारण बुद्धू चक के विस्थापित ग्रामीणों के लिए जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा 20 अगस्त से बचाव कार्य और बाढ़ राहत शिविर का संचालन शुरू कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर गोपालपुर के महिपाल राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय तीनटंगा और जगदंबा कन्या विद्यालय में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, जहां रोजाना लगभग 1000 लोगों को भोजन कराया जा रहा है। साथ ही, पशु आश्रय स्थल और चिकित्सा शिविर भी सक्रिय हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं और लोगों की देखभाल हो रही है।
एसडीआरएफ बेगूसराय सहित कई टीमें लगातार जल में गिरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के कार्य में जुटी हुई हैं। 21 अगस्त को जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुपालकों के बीच पर्याप्त मात्रा में पशु चारा वितरित किया गया है।
बाढ़ राहत और बचाव कार्य अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया की निगरानी में किया जा रहा है, जबकि तटबंध की मरम्मती के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की राज्य स्तरीय टीम द्वारा संघर्षात्मक कार्रवाई जारी है।