भागलपुर: रक्षाबंधन के दूसरे दिन अपनी बहन से राखी बंधवाकर वापस लौट रहे युवक के साथ अंतीचक थाना की पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। घटना के दौरान पुलिस ने युवक के बैग से 3000 रुपये नगद छीने और जब युवक ने विरोध किया तो उसे मारपीट का शिकार बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार, अंतीचक थाना क्षेत्र के निवासी कन्हैया तांती अपनी बहन के घर से लौट रहे थे जब कहलगांव थाना की पुलिस ने उन्हें रोका और उनके बैग की तलाशी ली। बैग में रखे रुपये को जब कन्हैया ने वापस मांगा, तो पुलिस ने उस पर शराब पीने का आरोप लगाया। कन्हैया ने आरोप को गलत बताते हुए जांच की मांग की, लेकिन पुलिस और गाड़ी के ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट की।
मारपीट के बाद कन्हैया ने किसी तरह अपने भाई को फोन किया, जिसके आने पर उसे छोड़ा गया। हालांकि, पुलिस ने उसे इलाज के लिए कहलगांव रेफरल अस्पताल भेजा, लेकिन वहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। अंततः, कन्हैया अपने परिजनों के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।