भागलपुर: गंगा के रौद्र रूप से ध्वस्त हुए एनएच 80 के हिस्से की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। ह्यूम पाइप डालकर पानी का निकास किया जा रहा है और उसके ऊपर डाम्बर और ईंट बिछाकर सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। हालांकि, एनएच 80 के किनारे का कटाव बढ़ता जा रहा है, जिससे करीब 150 मीटर तक किनारा कट चुका है।
10 दिन पहले एनएच 80 का एक हिस्सा गंगा के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया था, जिसके कारण भागलपुर और झारखंड के बीच का संपर्क टूट गया था। फिलहाल मरम्मत कार्य के बाद केवल छोटे वाहनों का आवागमन संभव हो पाया है, जबकि बड़े वाहनों का परिचालन अभी भी बाधित है। हर साल गंगा का दबाव एनएच 80 पर बढ़ता है, और इस वर्ष पुलिया के पास 50 फीट तक का हिस्सा ध्वस्त हो चुका है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।