भागलपुर के जिलाधिकारी ने इस्माइलपुर और गोपालपुर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों का मुआयना किया। उन्होंने तटबंध मरम्मत के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा किए जा रहे संघर्षात्मक कार्यों का भी निरीक्षण किया। गोपालपुर के महिपाल उच्च बुनियादी विद्यालय तिनटंगा में चल रहे सामुदायिक किचन और बाढ़ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर उन्होंने राहत कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया और वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया।
स्वास्थ्य शिविर में जाकर जिलाधिकारी ने उपलब्ध दवाओं और लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य जांच पंजी का अवलोकन करते हुए पाया कि अधिकांश लोग पैर में पानी लगने और बुखार की समस्या से जूझ रहे हैं।
इसके बाद जिलाधिकारी ने इस्माइलपुर के बिंद टोली के समीप चल रहे तटबंध सुरक्षा कार्य का भी अवलोकन किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोटर बोट से पानी से घिरे गांवों का दौरा कर वहां की स्थिति का भी मुआयना किया।
इस निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया डॉ० उत्तम कुमार, गोपालपुर के बीडीओ और अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।