नवगछिया में चल रहे छः दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति से थैरेपी कैंप का समापन मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला जागृति के तत्वाधान मे नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन मे हुआ. यह कार्यक्रम 17 अगस्त से 23 अगस्त तक संचालित किया गया था. इस शिविर में एक्यूप्रेशर के जरिए विभिन्न रोगों का इलाज बताया गया और किया गया. राजस्थान से आए डा. देवेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने बताया कि आज हर कोई किसी ना किसी रोग से पीड़ित है. एलोपैथी इलाज के कई साइड इफेक्ट होते हैं जबकि एक्यूप्रेशर का कोई साईड इफेक्ट नहीं होता है. इस क्रार्यक्रम में लगभग 100 रोगियो ने अपना इलाज करा कर शिविर का लाभ लिया. शिविर का लाभ उठा रहे रोगियों ने डॉक्टरों की टीम एवं महिला जागृति शाखा से अनुरोध किया किया कि कैंप इसी तरह हर साल लगाया जाए. जिससे हम लोग कैंप का लाभ उठाकर स्वस्थ रह सके . रोगियों ने इस कैंप को लगाने के लिए महिला जागृति शाखा एवं डॉक्टर की टीम को धन्यवाद दिया . इस आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पारस खेमका एवं समस्त नवगछिया जागृति शाखा कि टीम लगी हुई थी . इस कार्यक्रम का समापन मारवाड़ी विवाह भवन में 23 अगस्त को किया गया . समापन स्थल पर प्रांतीय समाज सुधारक वरुण केजरीवाल, गोविंद केडिया, कमल टेबरिवाल, महेश खेमका, अशोक केडिया, सुभाष वर्मा, निखिल चिरानिया, रवि सर्राफ, कार्यक्रम संयोजिका सपना शर्मा जागृति शाखा अध्यक्ष रश्मि सराफ, शाखा सचिव नीतू चिरानिया, कोषाध्यक्ष रिंपा केडिया, शाखा सदस्य सीमा गरोदिया, रितु चिरानिया, चित्रा टेबरिवाल, कंचन खेमका, कविता अग्रवाल, संध्या चिरानियां चित्रा टिंबरेवाल आदी उपस्थित थी.
प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति से थैरेपी कैंप का हुआ समापन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 24, 2024Tags: Prakritik