


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के लत्तीपुर चौक पर शनिवार दोपहर को सब्जी और फल बेचने वालों से अवैध वसूली पर वर्चस्व जमाने के लिए दो आपराधिक गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में भारी दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग अपने घरों से निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से नवगछिया पुलिस पर लोगों का भरोसा डगमगाता दिख रहा है, क्योंकि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार और बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि गोलीबारी कुख्यात अपराधी विजय यादव और राजेश सिंह के गुटों के बीच हुई है।
देर शाम तक दोनों गुटों में से किसी ने भी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। लत्तीपुर चौक, जो कि रेलवे की सरकारी जमीन पर स्थित है, आसपास के गांवों के मजदूरों और किसानों के लिए सब्जी और फल बेचने का प्रमुख स्थान है। इसी स्थान पर अवैध वसूली के लिए वर्चस्व की लड़ाई के चलते यह गोलीबारी हुई, जिससे इलाके में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है। गोलीबारी के बाद लत्तीपुर चौक पूरी तरह खाली नजर आ रहा है।

