


नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी संजय कुमार शर्मा पिता स्व गजाधर शर्मा ने दो दिन से घर से लापता पत्नी विभा देवी 44 वर्ष की शकुशल बरामदगी को लेकर झंडापुर थाना में आवेंदन देकर सनहा दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त विभा देवी 22 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे घर से निकली जो आजतक वापस नही लौटी। महिला के अचानक लापता होने से पति बच्चे समेत घरवाले काफी परेशान है। पीड़ित ने गुमशुदा पत्नी की बरामदगी की गुहार प्रशासन से लगाया है। इस बारे मे झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेंदन पर सनहा दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में जुट गई है।

