नवगछिया। नियोजन पदाधिकारी विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर द्वारा बताया गया है कि श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के दौरान नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले योग्य दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं अन्य अभ्यर्थियों को स्टडी किट प्रदान किया जा रहा है, जिसके लिए 18 वर्ष से 37 वर्ष के मैट्रिक/इंटरमीडिएट/ स्नातक उत्तीर्ण संबंधित युवा जिनकी वार्षिक आय 180000 से कम है तथा एनसीएस पोर्टल (ncs.gov.in) पर छह महापूर्व निबंधन करवा चुके हैं, उन्हें स्टडी किट उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्टडी किट यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिया जा रहा है। इसके लिए उपरोक्त वर्ग के आवेदक को अपने आवेदन के साथ मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक का अंक पत्र/प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र एवं प्रतियोगी परीक्षा का भरा हुआ आवेदन का साक्ष्य आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। इच्छुक छात्र-छात्राओं द्वारा 31 अगस्त 2024 के अपराह्न 5:00 बजे तक संबंधित पत्र की स्वाभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर को संबोधित करते हुए अपना आवेदन दिया जा सकता है। लाभार्थी का चयन विभागीय निर्देश अनुसार उपनिदेशक (नियोजन) भागलपुर प्रमंडल भागलपुर की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है स्टडी किट ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 25, 2024Tags: partiyogta