नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि स्पर संख्या 9 को मजबूत कर दिया गया है। जनप्रतिनिधियों से मिली सूचना के अनुसार, इस स्पर के पास कटाव हो रहा था। प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे कटाव स्थल पर जाकर लोगों को समझाएं और उन्हें भयभीत न होने दें। इस संबंध में जल संसाधन विभाग को जानकारी दी गई, जिसके तहत दो बड़ी नावों में बालू से भरी बोरियां भेजी गईं और तत्काल फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य किया गया।
एसडीओ ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सब मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियंता की लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, कटे हुए तटबंध के दोनों किनारों को मजबूत कर लिया गया है। तटबंध के नीचले क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे तटबंध पर किसी भी प्रकार की संरचना का निर्माण न करें। तटबंध को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।