नवगछिया : भागलपुर में गंगा नदी के उफान की वजह से नवगछिया में स्थिति गंभीर होती जा रही है. गंगा नदी खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, और गोपालपुर बिंद टोली बांध के ध्वस्त होने से नवगछिया अनुमंडल के कई गाँव प्रभावित हो रहे हैं. पानी का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है, और गंगा का जलस्तर हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो रही है. गोपालपुर के लत्तीपाकर और धरहरा गांव में पानी प्रवेश कर चुका है, और भी कई गाँव जलमग्न हो गए हैं. इसके अलावा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी पानी घुस गया है, जिससे स्वास्थ्यकर्मी घुटने भर पानी में काम करने को मजबूर हैं. यदि जलस्तर और बढ़ता है, तो अस्पताल को ऊंचे स्थान पर शिफ्ट करना पड़ सकता है. बढ़ते जलस्तर के साथ, स्थानीय लोगों की परेशानियाँ भी बढ़ रही हैं, और स्थिति अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो रही है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में पानी आने के बाद क्या कह रहे है वहां के स्टाफ अमरेज राज ने.
बताया की स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी ने कहा की बाढ़ के कारण स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया है, और हमें घुटने तक पानी में काम करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना अब बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है, लेकिन हम अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को जरूरी इलाज मिल सके. अगर जलस्तर और बढ़ा, तो हमें जल्द ही अस्पताल को ऊंचे स्थान पर शिफ्ट करना पड़ सकता है. अनिता कुमारी बोली की स्थिति बहुत गंभीर है. हमने अपने गाँवों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति भी चिंताजनक है. हमें पानी में से होकर आने-जाने में बहुत मुश्किल हो रही है, लेकिन हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य है. पूजा सिन्हा नर्स ने कहा की हेल्थ सेंटर में पानी घुसने से हमारी सुविधाएं बहुत सीमित हो गई हैं. हम अभी भी यहाँ रहकर लोगों को सहायता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस स्थिति में, हम सबको मिलकर एक-दूसरे की मदद करनी होगी, ताकि हम इस संकट का सामना कर सकें.