नवगछिया। पशुपालन विभाग, बिहार सरकार द्वारा भागलपुर जिले में बाढ़ के दौरान पशुपालकों को सुखा पशु चारा, वांछित दवा के साथ-साथ पशुओं का इलाज कर काफी मदद पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में भागलपुर हवाई अड्डा परिसर में सोमवार को जिला पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुपालकों के बीच सुखा चारा का वितरण किया गया। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गोपालपुर के बुद्धूचक और आसपास के इलाके में पशु चिकित्सकों द्वारा भ्रमण कर पशुओं की जांच की गई एवं उन्हें आवश्यक इलाज एवं दवाएं उपलब्ध कराई गई।
गोपालपुर के पंचगछिया में पंजीकरण शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां पशुपालक अपना पंजीयन कर रहे हैं ताकि उन्हें समय समय पर उनके पशु का इलाज अन्य वांछित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। पशुपालकों की सुविधा के लिए पशु चिकित्सकों को जर्सी उपलब्ध कराई गई है जिस पर पशु सेवा अंकित किया गया है ताकि दूर से ही पशुपालक उन्हें पहचान सके। पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए की जा रही है व्यवस्था से भागलपुर जिला के पशुपालक काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं।