गोलीकांड के चौथे दिन भी नहीं खुली मंडी
नवगछिया – खरीक थाना क्षेत्र के लत्तीपुर चौक पर लगने वाली सब्जी मंडी के दुकानदारों से वसूली और वर्चस्व को लेकर शनिवार की शाम दर्जनों अपराधियों द्वारा की गई ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सोमवार को घर में घुसकर एक दुकानदार के पुत्र का अपहरण कर उसकी हत्या के प्रयास की घटना ने लोगों को और भी सहमा दिया है। लत्तीपुर, जमालदीपुर और आसपास के कई गांवों के लोग अपराधियों के डर से सहमे हुए हैं।
लत्तीपुर चौक पर लगने वाली मंडी के दुकानदारों ने चौथे दिन भी मंडी नहीं खोली। ज्ञात हो कि सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे भागलपुर सांसद अजय मंडल नारायणपुर में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, इस दौरान जमालदीपुर में एक शुभचिंतक से मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच करीब 400 मीटर की दूरी पर दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने जमालदीपुर निवासी दवा व्यापारी अरविंद गुप्ता के पुत्र स्वामी गुप्ता का अपहरण कर लिया। अपहरण का उद्देश्य उसकी हत्या करना था, लेकिन सांसद के अंगरक्षकों और खरीक थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्वामी की जान बच गई। अपराधियों ने उसे बुरी तरह से पीटने के बाद जख्मी हालत में बगीचे में फेंककर फरार हो गए। स्वामी का इलाज भागलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश गोलीबारी की जांच के लिए लत्तीपुर चौक पहुंचे थे। उसी समय अपराधियों ने अरविंद गुप्ता पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनके घर पर हमला किया और उनके पुत्र स्वामी को पीटते हुए बगीचे में फेंककर भाग गए। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत और बढ़ गई है, जिसके कारण मंगलवार को भी लत्तीपुर चौक की सड़कें सूनी रहीं। अधिकांश दुकानें और मंडी बंद रहीं।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से लत्तीपुर चौक और अरविंद गुप्ता के घर के समीप पुलिस बल तैनात किया गया है, और क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है। इसके बावजूद मंगलवार को कुछ ही दुकानें खुलीं, और चौक पर गिने-चुने लोग और वाहन नजर आए। अपराधियों के डर से दुकानदार और स्थानीय लोग दुकान खोलने या अपराधियों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
ज्ञात हो कि लत्तीपुर चौक पर लगने वाली मंडी का ठेका रेल विभाग द्वारा जमालदीपुर के राजेश कुमार सिंह को लाइसेंस के रूप में दिया गया है। आपराधिक गुट मिलकर मंडी पर अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को भी ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई थी। किसान राजेश सिंह के लिखित आवेदन पर खरीक थाना में 12 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें लत्तीपुर निवासी कुख्यात अपराधी पप्पू यादव, सकला यादव सहित दर्जन भर नामजद और पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लत्तीपुर-जमालदीपुर गोलीकांड में कुख्यात सकला यादव गिरफ्तार
नवगछिया – शनिवार से खरीक के लत्तीपुर चौक और सोमवार की देर रात जमालदीपुर निवासी दवा व्यापारी अरविंद गुप्ता के घर पर हुई गोलीबारी के मामले में खरीक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी पप्पू यादव गिरोह के मुख्य शूटर और लत्तीपुर निवासी सकलदेव उर्फ सकला यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सकला अपने घर के समीप है और खाना खाकर दियारा की ओर भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम लत्तीपुर गांव पहुंची, जहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात सकला यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में भी कई बार आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने के आरोप में जेल जा चुका है।
इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में कुछ हद तक शांति है, लेकिन अपराधियों की गतिविधियों को देखते हुए स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। बिहपुर भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने खरीक पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए नवगछिया एसपी पुरन झा से जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और लत्तीपुर गांव में शांति बहाल कराने की मांग की है।
लत्तीपुर चौक पर पुलिस कैंप खोलने की ग्रामीणों की मांग
जमालदीपुर-लत्तीपुर के किसान, दुकानदार और ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पिकेट खोलने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि भले ही एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अपराधियों की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं, जिससे क्षेत्र में अप्रिय घटनाएं घटित हो सकती हैं।